Pawan Singh Interview: फैंस के प्यार को कहा 'सौभाग्य', मां के कहने पर बदल दिया रास्ता ENT LIVE
eveningdesk | 25 Apr 2024 02:36 PM (IST)
Bhojpuri Powerstar Pawan Singh Asansol से नहीं बल्कि Karakat से चुनाव लड़ रहे हैं.. हाल ही में Pawan Singh ने Karakat के लिए रवाना होने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया.. बता दें की Pawan Singh ने पहले चुनाव लड़ने की Announcement की फिर वो पीछे हट गए, उसके बाद उन्होंने Asansol से चुनाव लड़ने की घोषणा की और उसके बाद उन्होंने Asansol से नहीं बल्कि Karakat से चुनाव लड़ने की Announcement की, आखिर ऐसा क्या हुआ जो Pawan Singh को ये Decision लेना पड़ा?