Pathaan Teaser Review | Shahrukh Khan ने क्या इसलिए Reject की थी Don 3? | Deepika | John Abraham
ABP News Bureau | 02 Nov 2022 11:48 PM (IST)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आज अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है और अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज कर दिया है। एक्शन से भरपूर ये टीजर इतना जबरदस्त है कि इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो कैसा है ये पूरा टीज़र और कितनी उम्मीदें हुई हैं फैंस को शाहरुख़ से ये टीजर देखकर ? जानिए हमारे इस Review में.