Panchayat Season 3: Jitendra Kumar aka 'Jeetu Bhaiya' के साथ एक और मजेदार सफर शुरू
अमित भाटिया | 29 May 2024 03:26 PM (IST)
"Panchayat Season 3" का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है और ये अब Amazon Prime Video पर Available है , इस Famous हिंदी Web Series में Jitendra Kumar ,Neena Gupta ,Raghubir Yadav ,Biswapati Sarkar, Faisal Malik और Chandan Roy Main Role में हैं ,Season 3 की शुरुआत 28 मई से हो चुकी है और यह पहले ही दर्शकों को अपनी कहानी से बांध चुका है, Series के अनोखे और मजेदार Characters दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, खासकर Jitendra Kumar का 'Jeetu Bhaiya' का किरदार , गांव की राजनीति और रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित यह सीरीज हंसी और भावनाओं का Perfect Blend है , देखिए कैसे यह Season पिछले Season की उम्मीदों पर खरा उतरता है