Panchayat के Vidhayak Ji ने बताया कबूतर वाले Scene का किस्सा, Irrfan Khan के लिए कहा की...
अमित भाटिया | 04 Jun 2024 06:40 PM (IST)
Panchayat Sesaon 3 Release हो चुका है और पिछले दो Seasons की तरह ये Season भी लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, इस Series को Deepak Kumar Mishra ने Direct किया है, ENT के साथ हुई खास बातचीत में Panchayat के Vidhayak Ji यानी की Pankaj Jha ने Series में अपने Character के बारे में बताया, उन्होंने अपने Scenes Improvise करने की आदत के बारे में बात की और शेयर किया अपने आज तक के सबसे मुश्किल Role के बारे में, उन्होंने अपने Acting Struggle और Actor Irffan Khan के साथ अपने Relation के बारे में बताया, उन्होंने अपने Mentor Osho की कुछ Teachings Share की, कैसे करते हैं वो इन Teachings को अपनी Life में Implement? क्या रहेंगे उनके Future Projects?