Panchayat 3: Aanchal Tiwari से Makers ने क्यों कहा था, 'सब्र का फल मीठा होता है', कैसे बनीं Ravina?
eveningdesk | 14 Jun 2024 03:46 PM (IST)
Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है और लगातार No. 1 पर Trend करता हुआ लोगों का दिल जीत रहा है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat की Ravina यानी कि Aanchal Tiwari ने अपना Series में काम करने का Experience Share करते हुए बताया कि कैसे हुई थी उनकी इस Role के लिए Casting? उन्होंने अपने Character के बारे में बात की और Set के कुछ Funny Incidents Share करते हुए बताया अपना Aasif Khan के साथ काम करने का Experience. उन्होंने अपने बारे में फैले कुछ Rumours के बारे में बताया कि आखिर कैसे किया था उन्होंने इस Rumours से Deal?