Trump Tariff: India के चावल पर America सख्त, Tariff का खतरा बढ़ा |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 11 Dec 2025 01:07 PM (IST)
एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय खींचतान शुरू हो गई है क्योंकि अमेरिका ने भारत के चावल निर्यात को लेकर सख्त रुख अपनाया है और टैरिफ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी किसानों का आरोप है कि भारत ‘सस्ते चावल’ अमेरिका में बेचकर उनकी कमाई छीन रहा है। नमस्कार मैं खुशी चौधरी और चलिए जानते हैं पूरे मामले को |