Sidhu Moosewala की याद में स्टेज पर फूट-फूट कर रोने लगे Nigerian पॉप स्टार Burna Boy
ABP News Bureau | 27 Nov 2022 11:16 PM (IST)
सिद्धू मूसेवाला की Worldwide Popularity कितनी है इसका अंदाज़ा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो से जरुर लगा सकते है.जहां एक लाइव शो के दौरान एक Pop स्टार जो Sidhu के अच्छे दोस्त रहे वे उन्हें याद करते हुए रोने लगे और हजारों की भीड़ में अपने आंसूओ को छिपाने की कोशिश भी करते रहे। कौन है Sidhu Mossewala के ये ख़ास दोस्त ? जानिए इस वीडियो में.