Prabhas की Adipurush के पोस्टर पर नया बवाल, Kriti Sanon की मांग में नहीं दिखा सिंदूर तो भड़के लोग
ABP News Bureau | 01 Apr 2023 05:16 PM (IST)
Adipurush के Maker ने इस फिल्म की Poster को रिलीज कर दिया है. जिसके बाद उन्हें काफी Trolling का सामना करना पड़ रहा है. किसी को Prabhas से तो किसी को Kriti Sanon के Looks से Problem है. इसके पहले भी जब Adipurush की Teaser रिलीज हुई थी तब भी उसे काफी Troll किया गया था. क्या कहा Trollers ने ? क्या है Adipurush के Maker का Reaction ? जानिए इस वीडियों में.