Ray Review: Mayank Shekhar से जानिए- कैसी है वेब सीरीज 'Ray' ?
ABP News Bureau | 26 Jun 2021 09:53 AM (IST)
महान फिल्मकार और लेखक सत्यजित रे का यह जन्म शताब्दी वर्ष है. नेटफ्लिक्स इस मौके पर उन्हें याद करते हुए वेबसीरीज/एंथोलॉजी लेकर आया है. नाम है, रे. इसमें तीन फिल्म निर्देशकों ने अपनी-अपनी कलात्मकता के साथ रे की लिखी कहानियों को पर्दे पर उतारा है.