Neha Dhupia की गोदभराई पर पति Angad Bedi ने दिया Surprise, वायरल हो रहीं तस्वीरें
ABP News Bureau | 02 Sep 2021 06:46 AM (IST)
नेहा धूपिया जल्द ही मम्मी बनने जा रही हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को फिर से जी रही हैं. इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए अंगद बेदी ने पत्नी नेहा के लिए सरप्राइज गोद भराई रस्म की पूरी तैयारियां की और नेहा के खास दोस्तों को इनवाइट भी किया.