Nalneesh Neel ने बताया कैसे Audience हिला डालेगी 'NCR' Series
अमित भाटिया | 15 Oct 2024 04:45 PM (IST)
नलनीश नील एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्हें भोर, फुकरे रिटर्न्स, एनसीआर और सेक्टर 36 में उनके रोल के लिए जाना जाता है. Nalneesh Neel के साथ हाल ही में हुई बातचीत में , वो अपने करियर और प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं. उन्होंने अपनी नई वेबसीरीज रियल स्टोरीज के बारे में बताया. और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह कैसे बनाई ये भी बताया. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सेक्टर 36 का एक्सपीरियंस शेयर किया. वह बताते हैं कि सिनेमाई तकनीक से किसी भी फिल्म की रियल स्टोरीज को कैसे प्रभावित किया जाए उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी भी किरदार में खुद को कैसे ढाल लेते हैं.