मृदुल तिवारी इंटरव्यू | बिग बॉस 19 अनुचित निष्कासन, राज़, मृदुल की नतालिया और गौरव खन्ना से मुलाक़ात
Ent Live को दिए अपने interview में Mridul Tiwari ने कहा की उन्होंने अपने घर में यही सीखा है और उनकी mother से उन्हें यही lessons मिले हैं। और मैंने अपनी family की तरह ही उन सब को देखा है। Bigg Boss में ऐसे तो नहीं मगर Farhanaa से मेरी लड़ाई हो जाती थी मैं खुद को बहुत control करता था की न answer करूं किसी को but Farhanaa मुझे इतना poke करतीं थीं की उसे उसके तरीके से ही समझाना पड़ता था।difference था सिर्फ ये की उस house में रोज race हो रही थी जीतने के लिए। Mridul ने कहा की Bigg Boss journey पर कहा के की जब सब उनसे पूछते की उनका Game plan क्या है तो वो कहते की वो कोई Gamer नहीं हैं। वो Bigg Boss एक reality show में जा रहे है और real ही रहेंगे।जब जैसे जिस चीज पर reaction आयेंगे वो देंगे। अगर मैं aggresive या controversial दिखता तो मेरे लोगों को बुरा लगता की हम इसे दूसरे तरह जानते हैं और यहां screen पे ये कुछ और ही है और जो मेरे fans को मैं जैसा पसंद हूं वैसा ही रहूंगा. Mridul ने कहा की वो अभी evict हो कर आए हैं तो सारे episodes तो उन्होंने नहीं देखे मगर उन्हें information मिली के 20 days उन्हें बिल्कुल भी नहीं दिखाया गया फिर भी उन्होंने खुद देखने का decision लिया और अपना eviction episode 80 देखा उसमें मैंने notice किया कि मुझे सिर्फ starting और ending में screentime दिया गया। उसके बीच जो मैंने speech दी अपने fans के लिए जिससे मैं अपने fans से connect करती जिसमें मैंने कहा कि U .P ,Delhi,Haryana,Rajasthan,M.P के लोगों ने मुझे इतना love दिया उनके लिए मैं trophy ले जाना चाहता हूं thatswhy मुझे सब vote करना और मैं english नहीं जानता मगर hearts को जोड़ने के लिए language नहीं emotions की जरूरत होती है। आगे Mridul ने बताया कि सारे age के लोगों के involvement से उनका content strong बना youtube पर और aurdience उससे connected होती गई। अपनी youtube journey share करते हुए mridul ने कहा की उनकी फैमिली ने न उनको stop किया न ही बहुत support किया। उनके father कहते थे की अगर अच्छा करेंगे तो ठीक नहीं करेंगे तो farming कर लेंगे। Mridul ने अपने relationship को discuss करते हुए बोला की वो और Nataliea बस friends हैं और उनकी wife उनकी mother की पसंद से आएगी। अपने gadi वाले incident को शेयर करते हुए Mridul ने कहा की Lamborghini पे जय श्री राम लिखा हुआ था जो trend ही मैने चालू किया अब उस गाड़ी के साथ कोई Accident होता है तो वो मुझसे ही connected होगा मैं कितना भी उसमें involve न हूं। अपने devotion के लिए उन्होंने कहा की वो God को thanks करने मंदिर जाते हैं।Kunika के साथ argument पे Mridul बोले की अगर हम दोनों एक दूसरे को कुछ कहेंगे तो दोनों की families hurt होंगी।Mridul ने खुद के कम connected होने पे कहा की बाकी सब Mumbai से थे और मैं Delhi से ये difference था जिस वजह से वो कम connected थे ।Elvish yadav के support करने pe Mridul bole की एक brotherhood है हमारे बीच और होना भी चाहिए। अपने actor बनने पर Mridul बोले की वो हर वो काम करेंगे जो उन्हें एक better person बनाए।