Bigg Boss OTT Review : Moose Jattana ने Bigg Boss के घर को कहा Bye-Bye
ABP News Bureau | 13 Sep 2021 07:19 PM (IST)
Moose Jattana जिनका असली नाम मुस्कान है, बिग बॉस में से निकलने वालीं लेटेस्ट कंटेस्टेंट हैं. उनके और नेहा भसीन के बीच कड़ी टक्कर थी. अब सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिग बॉस ने जानबूझ कर मुस्कान को निकाला है क्योंकि नेहा और प्रतीक की वजह से टीआरपी में इजाफा हुआ है.