Purav Jha की Video में Maheep ji? Shocking & Crazzy है Indian Got का ये Version
अभी हाल ही में Purav Jha और Shivam Bajpai के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ जिसमें हमारी उनसे बहुत खास बातचीत हुई. Purav Jha ने बताया की जिस चीज से उन्हें Fame मिलता हैं वह उन्हीं चीजों पर Videos बनाते हैं जैसे उन्होंने बताया अभी वह India's Got Latent show पर Videos बनाने वाले हैं. Purav Jha और Shivam Bajpai ने Abusive Content पर अपनी राय देते हुए कहा की सबका अपना point of view होता हैं. किसी को यह Content अच्छा लगता हैं किसी को नहीं. Shivam Bajpai ने कहा की इंसान को अपना Artform दिखाना चाहिए उसके बाद Audience पर छोड़ देना चाहिए और अगर Audience उस चीज को Accept नहीं कर रहीं तो आपको थोड़ा Change करना पड़ेगा. आप जिस environment में हो आपको उस तरीके से Present करना चाहिए. Shivam Bajpai का यह भी कहना हैं की Serious बात को joke की तरह बोलते हैं तो लोगों को वह बात ज्यादा Hit करती हैं.