Armaan Malik के यहां आया नन्हा चिराग, Trollers को भी खूब लताड़ा
Varsha Rai | 12 Apr 2023 06:02 PM (IST)
Youtuber Armaan Malik के घर एक नन्हा चिराग आया है. इसके बाद से ही Armaan Trollers के निशाने पर आ गये हैं. Armaan कभी Girl Friend कभी Wife के वजह से हमेशा Trollers के निशाने पर रहते है. लेकिन अब वह बच्चे की वजह से Troll होने लगे हैं. क्या है पूरा मामला ? जानिए इस वीडियो में.