जानिए अनुपमा और अनुज के मेहंदी कार्यक्रम में नाच-गान के बीच अचानक धनराज को क्या हुआ ?
ABP News Bureau | 09 May 2022 05:47 PM (IST)
शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में एक तरफ मान की शादी हो रही है, वहीँ दूसरी तरफ मिक्का सिंह अपने स्वयंवर रचा रहे हैं। अनुपमा और अनुज के शादी पर चार चांद लगाने और ठुमके लगाने या फिर यूं कहे कि भंगड़ा पाने मिक्का सिंह भी पहुँच गए। दरअसल अनुपमा और अनुज के मेहंदी कार्यक्रम के मौके पर बातोड़ मेहमान मिक्का सिंह भी पहुँच गए। क्योंकि मिक्का सिंह भी टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने वाले हैं। गुजराती फैमिली होने के कारण मेहंदी के कार्यक्रम में जम कर गरबा भी हुआ। इस सब के बीच धनराज के मन में कुछ चल रही है इसलिए वह नाच गान के बीच ही अनुज को लेकर एकांत में चला गया और उससे कुछ बात भी किया। दरअसल वह अनुज के हाथ में मेहंदी से अपने बच्चों के नाम लिखे होने से परेशान था।