Shahrukh khan कैसे बनने वाले हैं मशहूर वेब सीरीज Money Heist के प्रोफेसर ?
अमित भाटिया | 08 Sep 2021 07:46 PM (IST)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मनी हाइस्ट इन दिनों खूब चर्चा में है. इस बेहद कामयाब सीरीज के आखिरी सीजन का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और अब शाहरुख खान भी मनी हाइस्ट से जुड़ गए हैं. खबर आ रही है कि अपनी आने वाली फिल्म में शाहरुख का किरदार मनी हाइस्ट के प्रोफेसर अल्वारो मोर्ते से प्रेरित है.