सिद्धार्थ और कियारा करेंगे प्या का इजहार ? | खबर फिल्मी है | 21.02.2022
ABP News Bureau | 21 Feb 2022 04:19 PM (IST)
हाल ही में हुए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा की सिद्धार्थ के लिए बेकरारी साफ देखने को मिली है. कई कैमरे होने के बावजूद कियारा ने जैसे ही सिद्धार्थ को सामने से आते देखा तो झट से उनके गले लग गईं. इन दोनों की खुशी भी छुपाए नहीं छुप रही थी.