बॉलीवुड का 'बैंड बाजा बारात' ! | खबर फिल्मी है
ABP News Bureau | 12 Dec 2021 05:21 PM (IST)
हिन्दुस्तान शादियां किसी त्योहरा से कम नहीं होतीं.. इन शादियों में शानोशौकत की बात होती है.. राजसी ठाठ-बाठ का तड़का लगाया जाता है.. ताकि यादगार बन जाएं वो पल जो जीवनभर साथ रहेंगे. पर जब बात हो बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों की तो चीजें और भी रॉयल हो जाती हैं.. करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं..