Katrina Kaif Vicky Kaushal शादी के लिए 7 लाख के जिन Suites में रहेंगे उनमें ऐसा क्या खास है
ABP News Bureau | 06 Dec 2021 07:03 PM (IST)
विकी और कटरीना की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज बरवाड़ा रिसॉर्ट में शादी कर रहे है. ये 700 साल पुराना फोर्ट है और जिन सुइट्स में ये दोनों रहने वाले हैं, वो सुइट अपने आप में काफी खास हैं.