Katrina Kaif-Vicky Kaushal की Secret शादी की Leak हुई हर एक खबर.. एंबुलेंस भी होगी शादी में ?
ABP News Bureau | 06 Dec 2021 03:46 PM (IST)
जिस फोर्ट में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होने जा रही है वो 700 साल पुराना है. इस किले में बड़े-बड़े रूम है. इन कमरों में से खासतौर पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए सबसे बेहतरीन स्वीट रिजर्व रखा गया है और बाकी अन्य मेहमानों के लिए होटल में अलग रूम बुक किए गए हैं. फिलहाल कैटरीना और विक्की की शादी को यादगार बनाने के लिए होटल में शानदार इंतजाम किए जा रहे हैं.