Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में आएंगे ये खास मेहमान !
ABP News Bureau | 13 Nov 2021 05:13 PM (IST)
कहा जा रहा है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर के six senses fort barware रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे. शादी पंजाबी स्टाइल में होने की खबरे आ रही हैं. और शादी में कौन-कौन से मेहमान शामिल होंगे, उसकी भी एक लिस्ट आई है.