Kathal Teaser Review: Sanya Malhotra, Rajpal Yadav की Kathal ढूंढ़ने की दौड़ होगी लंबी ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Sep 2022 09:46 PM (IST)
Sanya Malhotra, Vijay Raaz और Rajpal Yadav स्टारर Kathal का टीजर आउट हो गया है. नेटफ्लिक्स ऑरिजनल की इस फिल्म में सान्या एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो एक अजीब केस को सुलझाते हुए नजर आती हैं. यह केस है विजय के कटहल के पेड़ से चोरी हुए दो कटहल का. इस कटहल को ढूंढ़ने के पुलिस की एक बड़ी टीम लगी हुई है, जिसे सान्या लीड करते हुए नजर आ रही हैं.