Kartik Aaryan ने Dostana-2 से निकाले जाने के बाद Karan Johar पर पहली बार दिया बयान
ABP News Bureau | 05 Dec 2021 05:40 PM (IST)
बॉलीवुड के जाने-माने स्टार #KartikAaryan बहुत सुर्खियों में हैं. वहीं उनके एक बयान ने उन्हें और लाइमलाइट में ला दिया है. धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म #Dostana2 में कार्तिक के ना होने पर जब एक कार्यक्रम में उनसे सवाल पूछा गया.. तो कार्तिक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.. पर वहां वो कुछ भी बोले.. उससे बॉलीवुड के गलियारे में मच गया है भूचाल.