Kangana Ranaut Exclusive: किसको 'लॉक-अप' में डालेंगी कंगना?
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 05:04 PM (IST)
कंगना Lock Up शो को होस्ट करती नज़र आएंगी जिसे टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा. एकता कपूर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें 72 दिनों के लिए 'जेल' यानी लॉकअप में बंद किया जाएगा और उस 'जेल' की जेलर होंगी कंगना रनोट. शो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा. इस शो के साथ कंगना ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं.