Jigra Review: Alia Bhatt की Jail तोड़ने की कहानी है Jail की सजा! Jigra में नहीं है Aag!
अमित भाटिया | 12 Oct 2024 07:27 PM (IST)
Jigra Movie थिएटर्स में 11 October 2024 को रिलीज हो चुकी है.इस Movie में Alia Bhatt के साथ Vedang Raina नजर आ रहे हैं. Alia Bhatt का नाम सुनकर काफी लोग इस फिल्म के लिए Excited थे मगर दर्शक ये फिल्म देखने के बाद काफी निराश नजर आए.इस फिल्म में Alia Bhatt एक बहन की भूमिका में नजर आ रही हैं जो अपने भाई यानि Vedang Raina को बचाते नजर आ रही हैं.इस फिल्म में Vedang को विदेश में एक जेल में फंस जाता है. उसे मौत की सजा हो जाती है और आलिया भट्ट उसे बचाती हैं.इसके Director Vasan Bala हैं जिनकी Direction से लोग इतना संतुष्ट नजर नहीं आए.अब देखना होगा कि ये Box Office पर कितना Collection करती है.