Asim Riaz की ये हरकत है Publicity Stunt?
eveningdesk | 01 Aug 2024 05:49 PM (IST)
Asim Riaz Bigg Boss 13 के Contestant रह चुके हैं,हाल ही में Asim को Khatron Ke Khiladi Season 14 में देखा जा रहा हैं जिसमें वो अपने fame और पैसो के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं, Well, Bigg Boss 17 Winner Abhishek Kumar के साथ हुए झगड़े में उन्होंने बताया हैं कि वो सारे Contestants में से सबसे अमीर हैं, और साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा फेम देखी हैं, Asim ने ये भी कहा कि वो 6 महीनों में 4 गाड़ी बदलते हैं, ये Attitude देख उनके कुछ Fans उनके खिलाफ जाते दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ उनके Support में भी देखे जा सकते हैं.. इसपर Abhishek kumar का कहना ये हैं कि वो उनसे Jealous Feel करते हैं