Sunny Deol और Hema Malini की पहली मुलाकात Dharmendra ने नहीं तो किसने कराई थी ?
Tonakshi Kalra | 23 Jun 2023 10:08 AM (IST)
हेमा मालिनी ने खुद अपनी बायोग्राफी बियॉन्ड दे ड्रीम गर्ल में अपने और सनी देओल के रिश्ते पर बात की है. धर्मेंद्र जी से शादी के बाद हेमा मालिनी ने देओल्स से काफी दुरी बनाये राखी.हैरानी की बात यहाँ ये है की जब हेमा मालिनी और उनके परिवार के सनी देओल के साथ इतने अच्छे रिलेशन्स रहे हैं तो सनी देओल के बेटे की शादी के किसी भी इवेंट पर वो क्यों नहीं पहुंचे.
Producer - Tonakshi
Cameraperson - Aryan
Editor - Naveen