Hum Do Hamare Do Review: क्यों इन दो वजहों से देखनी चाहिए ये फिल्म? | Rajkumar Rao | Kriti Sanon
अमित भाटिया | 29 Oct 2021 07:27 AM (IST)
राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'हम दो हमारे दो' डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला था राजकुमार राव को कृति सेनन से प्यार हो जाता है. लेकिन कृति ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं जिसकी एक प्यरी सी फैमली हो और एक डॉग हो. उसके बाद राजकुमार राव एक फेक फैमली की तलाश में निकल जाते हैं जिससे वो कृति का दिल जीत सकें. इस तलाश में राजकुमार राव की मुलाकात परेश रावल और रत्ना पाठक शाह से होती है. परेश रावल और रत्ना शाह पाठक की एक अलग ही लव स्टोरी होती है.
फिल्म कैसी है, क्या ये दर्शकों को पसंद आएगी? जानने के लिए देखिए ये रिव्यू.