Hrithik Roshan या Ranveer Singh - कौन करेगा Brahmastra में एंट्री? क्या बोले Hrithik Roshan? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 28 Sep 2022 12:43 PM (IST)
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है और अभी भी बढ़िया ही चल रही है. अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 400 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. अब इस सक्सेस के बाद अयन मुखेर्जी ने पार्ट 2 पर काम करना भी शुरू करदिया है लेकिन अब जबसे इसके पार्ट 2 पर बातें होनी शुरू हुई हैं तबसे कई स्टार्स के इस कास्ट को ज्वाइन करने के लिए नाम सामने आ रहे हैं. कभी रणवीर सिंह का तो अब Hrithik Roshan का. तो क्या है इस खबर की पूरी सच्चाई ? जानिए इस वीडियो में.