Tanaav 2 अपने Season 1 से कैसे अलग होगा? Mir Sarwar Interview
अमित भाटिया | 02 Sep 2024 09:01 PM (IST)
'Tanaav 2' 6 september को Sony LIV पर release होने के लिए तैयार है. इस Series में अगर cast की बात करें तो आपको Manav Vij ,Rajat Kapoor, Gaurav Arora ,Mir Sarwar और कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे . हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Mir Sarwar ने बताया कि Tanaav Season 2 Season 1 से कितना अलग होने वाला है. Mir Sarwar ने इस Interview में kashmir की उन locations के बारे में भी बताया जहां पूरी Series shoot की गई है. इसके साथ की उन्होंने अपनी Favorite Kashmiri Dish के बारे में भी बताया .साथ ही में बातचीत में ये भी बताया कि एक बार शूटिंग के लिए आई एक Artist kashmir आकर रो पड़ी.