Sayantani Ghosh के लिए कैसा था पहली बार Singing का अनुभव ?क्यों मिलना चाहती हैं Abdu Rozik से? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 31 Oct 2022 01:07 PM (IST)
टीवी की मशहूर Actressess में से एक Sayantani Ghosh इस बार लेकर आ रही हैं अपना ऑडियो शो "शापित" जिसके बारे में बताते हुए Sayantani ने हमसे शेयर किया अपना पहला Singing Experience. क्यों कहा Sayantani ने की एक कलाकार को Auto Pilot Mode में कभी नहीं जाना चाहिए ? जानिए और भी कई दिलचस्प किस्से Sayantani के साथ हमारी इस Exclusive बातचीत में.