Katrina Kaif और Vicky kaushal की चोरी कैसे पकड़ी गई? कब करेंगे रिश्ते का खुलासा?
ABP News Bureau | 29 Jun 2021 04:29 PM (IST)
कटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी के चर्चा तो चारों तरफ हो रहे हैं. हालांकि अपना निजी जीवन खबरों से दूर रखने वाले विकी और कटरीना की चोरी पकड़ी गई. जानें कौन सी चोरी पकड़ी गई?