Ram ji के आदर्शों का लोगों के बीच कैसे मंचन करती है World's Biggest Ramleela?
eveningdesk | 07 Oct 2024 07:46 PM (IST)
दिल्ली की रामलीला वैसे तो अपने मेले की वजह से काफी जानी जाती है लेकिन रामलीला को और खास बनाते हैं उसके किरदार- भगवान राम का किरदार, माँ सीता का किरदार और बाकि और भी कई सारे किरदार तो इसलिए हम पहुंचे राम लीला के सभी किरदारों से मिलने जहां हमने बात की बाकी सभी किरदारों से जंहा उन्होंने बताया कि कैसे श्री राम की कहानी उन सभी किरदारों को उनकी Personal life में Inspire करती है. इसी के साथ हमारी बात हुई parshuram का किरदार निभा रहे actor Manoj Tiwari से जंहा उन्होंने बताया कि कैसे parshuram के character को बाकी ramleela में तोड़ मरोड़ कर दिखाया जाता है उन्होंने कहा parshuram kshatriya विरोधी नहीं अधर्म विरोधी थे.