Sunny Deol-Dharmendra कैसे करते हैं एक साथ काम? Nana Patekar के गुस्से पर क्या बोले Anil Sharma?
eveningdesk | 26 Nov 2024 04:10 PM (IST)
Anil Sharma ने हाल ही में अपनी latest Film "Vanvaas" पर काम करने के बारे में अपना Experience शेयर किया. आपको बता दें कि उन्होंने अपने unique perspective और creative vision को reveal करते हुए, फिल्म के पीछे की inspiration पर चर्चा करके शुरुआत की. इसके बाद शर्मा ने Screen पर बेटे और पिता के बीच के Relation की complexities की खोज करते हुए फिल्म के Central theme में गहराई से बात की. उन्होंने actor की professionalism और उनकी कला के प्रति Dedication को सराहा भी. साथ ही नाना पाटेकर के साथ काम करने का अपना experience भी Share किया. इसके अलावा Director ने फिल्म के Shooting places पर भी चर्चा की.