Uorfi Javed और Sunny Leone कैसे आए साथ ? Sunny को क्यों करती हैं Uorfi Admire? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 30 Mar 2023 05:01 PM (IST)
Uorfi Javed जितना अपने काम को लेकर सुर्खियों में नहीं रहती, उससे ज्यादा अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. Uorfi अब नजर आईं मुंबई में हुए OTT Play Awards में लेकिन यहाँ भी सबकी नजरें उनके अतरंगी ऑउटफिट पर ही गईं. लेकिन उसके अलावा जिस Moment ने सबका ध्यान खींचा वो थी Sunny Leone के साथ उर्फी की मुलाकात. आखिर क्या खास था इस मुलाकात में जानिए इस वीडियो में.