Kritika और Payal Malik को Pregnancy में कैसे Problems आए, हर Phase में मिला पति Armaan का साथ
Varsha Rai | 04 Mar 2023 10:42 PM (IST)
मां बनना शायद इस दुनिया का सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम है . Youtuber Armaan Malik की पत्नियां Kritika और Payal Malik इसी मुश्किल Phase से गुज़र रही है , लेकिन दोनों के चहरे पर हर वक्त मां बनने का सुख और इसकी खुशी साफ झलकती है. अपने Pregnancy Phase को लेकर Kritika Malik और Payal Malik ने हमसे खास बातचीत की , ये वीडियो हर उस औरत को प्रेरणा देगा जो मां बनने का सपना देखती है , देखिए पूरा वीडियो .