Shahrukh Khan से Dheeraj Dhoopar कैसे हुए Inspired ? Dipika Kakar के साथ क्यों नहीं करेंगे काम ?
morningdesk | 26 Feb 2024 03:41 PM (IST)
धीरज धूपर एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं जो हिंदी टेलीविजन में दिखाई देते हैं। उन्हें कुंडली भाग्य में करण लूथरा के किरदार के लिए जाना जाता है। गलत उत्तरों का एक मजेदार गेम खेलते समय उन्होंने हमें बताया कि वह ससुराल सिमर का 2 में दीपिका कक्कड़ के साथ काम क्यों नहीं करना चाहते हैं और श्रद्धा आर्या, सृति झा और माहिरा शर्मा के बारे में भी बहुत कुछ बताया।