Hanuman Teaser Explained: South क्यों कर रहा है Mythoverse की शुरुआत, छोड़ेगा Adipurush को पीछे? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Nov 2022 06:20 PM (IST)
फिल्म 'हनुमान' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें भी वीएफएक्स की जमकर इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, जहां इस फिल्म के Visuals हाल ही में रिलीज हुए 'आदिपुरुष' के Teaser की याद दिला रहे हैं, वहीं 'हनुमान' का वीएफएक्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन हनुमान के टीजर को देख कर लोग आदिपुरुष को ट्रोल क्यों करने लगे ? जानिए इसकी वजह ENT Live और Dharma Live के इस साझा Review में.