Govinda क्यों लेकर आ रहे हैं Tip Tip Barsa Pani नाम का गाना ? कैसा है टीजर?
अमित भाटिया | 11 Nov 2021 04:16 PM (IST)
गोविंदा एक बार फिर से अपने डांस से धमाल मचाने वाले हैं. गोविंदा ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले गाने का टीजर शेयर किया है. इस गाने का नाम है 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा'. गोविंदा ने इस गाने को गाया भी है. ये गाना गोविंदा के यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर को रिलीज होगा.