Govinda Naam Mera Trailer Review | पति , पत्नी और दो ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 21 Nov 2022 09:08 PM (IST)
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर Much Awaited फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही अपनी फैन फॉलोइंग की लिस्ट लंबी कर ली हैं. ट्रेलर पर लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमेडी, रोमांस और मर्डर मिस्ट्री का मेल लंबे समय बाद Audience को किसी फिल्म में देखने को मिलेगा. तो कैसा है ये ट्रेलर देखिये हमारे इस रिव्यु में.