Sholay में Gabbar से लेकर Ramleela में Ranveer Singh तक, होली पर बने ये डायलॉग्स हमेशा रहेंगे याद
ABP News Bureau | 07 Mar 2023 07:14 PM (IST)
होली का त्यौहार आते ही लोगो में एक अलग उत्साह नजर आने लगता है. बच्चों से लेकर बड़े सब होली के रंग में रंग जाते हैं. होली के मौके पर लोग फिल्मों के कई Dialogue बोलते नजर आते है. कौन से हैं होली से जुड़े हुए वो फिल्मी Dialogue जो आज भी लोगो की जुबां पर हैं ? जानिए हमारे इस वीडियो में.