Sunidhi Chauhan: बचपन की यादों से लेकर बॉलीवुड की Powerhouse Singer बनने तक का सफर
यह interview Bollywood की दमदार और मशहूर गायिका Sunidhi Chauhan के जीवन और संगीत के सफर को बहुत ही सहज और दिल से सामने लाता है. इसमें Sunidhi अपने बचपन की यादों से लेकर “Baby Nidhi” के नाम से stage पर गाने, दिल्ली के जागरणों में परफॉर्म करने और अपने पिता के उस मजबूत साथ के बारे में बात करती हैं, जिन्होंने बेटी के सपनों के लिए अपना career तक छोड़ दिया.
वह बताती हैं कि सिर्फ 11 साल की उम्र में फिल्म Shastra के लिए पहला गाना गाने के बाद उन्हें साफ समझ आ गया था कि संगीत ही उनका रास्ता है. Interview में Filmfare Award जीतने के भावुक पल, मंच पर खुद को पूरी तरह आजाद महसूस करने और concerts में audience से मिलने वाली जबरदस्त energy का भी जिक्र है.
Sunidhi अपने डांस के प्यार, Michael Jackson का concert मिस करने के अफसोस और शो के बाद मिलने वाली छोटी-छोटी खुशियों को भी साझा करती हैं. यह बातचीत उन्हें सिर्फ एक singer नहीं, बल्कि एक मेहनती, जुनूनी और जमीन से जुड़ा इंसान के रूप में दिखाती है.