Four More Shots S3 Review: क्यों नहीं दिखी फिर Maturity? Kirti Kulhari, Bani J के साथ ये क्या किया? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 07:32 PM (IST)
अमेजन प्राइम का शो 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' का जब पहला सीजन आया था तभी क्लियर हो गया था कि इसके और सीजन आएंगे. अब ये सीरीज़ अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ चुकी है. चार दोस्त - अंजना, सिद्धि, उमंग और दामिनी की कहानी. चारों की ज़िंदगी में अपनी दिक्कते हैं और ये परेशानियां ये चारों मिलकर सुलझाती हैं. पर क्या इस बार भी वो अपनी उलझनों को सुलझा पाएंगीं जानने के लिए देखें ये रिव्यु.