Tiger Vs Pathaan में हुई इस Marvel एक्टर की एंट्री, ये नाम आपने नहीं सोचा होगा
Tonakshi Kalra | 13 Apr 2023 04:53 PM (IST)
Pathaan की सुपर सक्सेस के बाद Yash Raj Films का पूरा फोकस अब Spy Universe पर चला गया है. अभी तक हम Tiger 3और War 2 के बारे में तो रोज़ सुनते ही आ रहे थे, लेकिन ये तो किसी ने भी नहीं सोचा था Tiger vs पठान! यानी Shahrukh Khan और Salman Khan एकदम आमने सामने किसी एक अलग फिल्म में नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा की पूरी प्रोडक्शन टीम अब Tiger Vs Pathaan बनाने की तयारी में है लेकिन एक बड़ी खबर है और वो ये है की इस फिल्म के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड हाथ मिलाने वाले है. तो कौन सा हॉलीवुड एक्टर बनने जा रहा है इस यूनिवर्स क हिस्सा ? जानिए इस वीडियो में. Producer - Tonakshi Kalra Camera Person - Editor - Sakshi