Emraan Hashmi ने Don 3 के Rumours पर तोड़ी चुप्पी, क्या Kiara Advani के बाद होगी उनकी एंट्री?
Tonakshi Kalra | 24 Feb 2024 03:22 PM (IST)
रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' में शामिल होने के बाद इमरान हाशमी की एंट्री की बहुत चर्चा हो रही थी। लेकिन हाल ही में इमरान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों पर बात की है। फैंस को उन्हें 'टाइगर 3' के जैसी एक और इंटेंस फिल्म में देखने की ख्वाहिश थी, क्या वो 'डॉन 3' का हिस्सा होंगे? अफवाहों पर उनकी टिप्पणी जानने के लिए वीडियो देखें। और कमेंट में बताएं कि 'डॉन 3' में तीसरे प्रमुख किरदार कौन होना चाहिए।