Ejaz Ahmed ने बताया Pawan Singh का है दुनिया भर में craze! Nirahua & Amrapali क्या बोले.....
अमित भाटिया | 14 Oct 2024 06:20 PM (IST)
Ejaz Ahmed जो फिल्मी जगत के जाने माने Director हैं. उनके साथ हुए एक Interview के दौरान उन्होंने अपने गाने ‘Saiyan Ji ’ के बारे में बात की. उन्होंने Dinesh Lal और Amrapali Dubey के बारे में बात करते हुए बताया कि ये गाना उन्होंने मिलकर कैसे बनाया. Ejaz ने बताया कि bhojpuri Industry में किन लोगों के साथ काम करना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने Pawan Singh के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो Khesari Lal Yadav और Amrapali Dubey को लेकर भी फिल्म बनाना चाहते हैं.उन्होंने बताया की bhojpuri Industry में vulgarity भी काफी कम हो चुकी है.