Malaika Arora से अलग नाम और उम्र में सिर्फ 11 साल का अंतर! Anil Mehta की मौत पर उठ रहे तमाम सवाल!
eveningdesk | 13 Sep 2024 09:10 PM (IST)
Malaika Arora के पिता Anil Mehta का सुबह 9 बजे निधन हो गया. खबर यह है कि अपने ही घर के 6th floor से कूदकर उन्होंने जान दे दी. पुलिस जांच कर रही है कि ये suicide है या उनके साथ एक दुर्घटना हुई है. इस घाटना के दौरान लोगों का सवाल ये है कि Malaika Arora और Anil Mehta के बीच सिर्फ 11 साल का अंतर कैसे है? तो आपको बता दें कि Anil का जन्म 11 फरवरी 1962 को हुआ था वहीं Malaika का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था . Anil Malaika की मां joyce के दूसरे पति थे. जिनका divorce भी हो गया था लेकिन वो कुछ सालों से वापस से साथ रहने लगे थे. अब जानना ये है कि ये एक accident है या suicide ये खबर अभी सामने आना बाकी है.