Dhinchak Pooja का दिलों का शूटर 2.0 गाना हुआ रिलीज, यूजर्स बोले- 'कान से खून निकल रहा है'
ABP News Bureau | 22 Oct 2021 09:20 PM (IST)
यूट्यूबर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटार रही हैं... और इस बार वजह है पूजा का नया गाना .. ढिंचैक पूजा ने इस बार दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर गाने का नया वर्जन रिलीज किया है.... जिसके बाद से ही ढिंचैक पूजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है... पूजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 15 अक्टूबर को शेयर किया है... इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं... इस गाने को यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. ..