Deepika Padukone ने बेटी को छोड़ा 'घर' और खुद पहुंची Diljit Dosanjh के Concert !
eveningdesk | 08 Dec 2024 12:56 PM (IST)
Deepika Padukone अपनी Delivery के बाद पहली बार Diljit Dosanjh के Concert में दिखाई दीं , उनकी खूबसूरती और Self- Confidence ने सभी का दिल जीत लिया है . आपको बता दें की इस खास मौके पर न तो उनकी बेटी Dua Padukone Singh और Ranveer Singh उनके साथ नहीं थे . इसके बावजूद, Deepika का Confidence और Attraction पूरी तरह से नजर आ रहा था. Concert के दौरान एक मजेदार पल तब आया जब Deepika ने Diljit को कन्नड़ सिखाने की कोशिश की, जिससे पूरे audience में हंसी का दौर छा गया. Diljit ने भी Deepika की skincare routine के बारे में मजाकिया अंदाज में बात की और उन्हें इसके लिए credit भी दिया.